त्रिपुरा में 24 घंटों में कोरोना संक्रमित हुए 10 लोग

अगरतला, 19 मार्च (हि. स.) । त्रिपुरा में कोरोना के दूसरे लहर का असर दिखने लगा है।  पिछले 24 घंटों में त्रिपुरा में 10 लोग कोरोना  संक्रमित हुए हैं। यह आंकड़ा  पिछले कई महीनों में सर्वाधिक है। 


त्रिपुरा  स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 764 नमूने एकत्र कर परीक्षण किया गया । इनमें 101 आरटी-पीसीआर और 663 रैपिड एंटीजन  परीक्षण किया गया। आरटी-पीसीआर के माध्यम से हुए परीक्षण में  6  और रैपिड एंटीजन टेस्ट में 4 लोग संक्रमित पाये गये। उन्हें गृह एकांतबास में रहने की सलाह दी गई है। इस बीच, एक मरीज  सक्रमण मुक्त हुआ है।


त्रिपुरा में अब तक 33454 कोरोना मामले पाए गए हैं। उनमें से 33,020 संक्रमित  कोरोना  मुक्त हो चुके  हैं। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों  की संख्या 20 है।  त्रिपुरा में अब तक कोरोना संक्रमित  388 लोगों की मृत्यु हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *