मुंबई, 16 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. किरीट सोमैया ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को तत्काल अनिल देशमुख को गृहमंत्री पद से हटाना चाहिए। सोमैया ने कहा अनिल देशमुख राज्य के गृहमंत्री के रूप में असफल साबित हुए हैं।
किरीट सोमैया ने मंगलवार को ठाणे में पत्रकारों से बातचीत में कहाकि नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास जिलेटिन भरी कार रखने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे को गिरफ्तार किया है। जिस कार में जिलेटिन रखी गईं थीं, उस कार के मालिक स्व. मनसुख हिरेन का परिवार इस गिरफ्तारी से संतुष्ट है। इस मामले की गहन जांच एनआईए कर रही है।सोमैया ने कहाकि गृहमंत्री अनिल देशमुख को इस बाबत सारी जानकारी थी लेकिन उन्होंने सचिन वाझे को बचाने का भरपूर प्रयास किया। सचिन वाझे इससे पहले पुलिस विभाग से निलंबित किए गए थे लेकिन गृहमंत्री अनिल ने ही पिछले साल सचिन वाझे को बहाल किया था और महत्वपूर्ण मामलों की छानबीन उनसे कराई जा रही थी। इसी वजह से अनिल देशमुख को गृहमंत्री पद से हटाया जाना आवश्यक है। इस मामले में खुद शरद पवार को राज्य की जनता को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एंटिलिया मामले में सचिन वाझे सहित क्राइम ब्रांच के कई अधिकारियों ने सबूत मिटाने का प्रयास किया है। इसलिए इस मामले की गहन छानबीन आवश्यक है।
2021-03-16