टोक्यो, 16 मार्च (हि.स.)। जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा को मंगलवार को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। वह वैक्सीन लगवाने वाले देश के पहले नागरिक बने हैं।
वैक्सीन लगवाने के बाद सुगा ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें दर्द नहीं हुआ। वैक्सीन लगाने से पहले डॉक्टर ने उनके आंख और गले को चेक किया और फिर वैक्सीन लगाई। जापान में वैक्सीन के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए जिम्मेदार मंत्री तारो कोनो ने बताया कि उन स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी जो 65 साल से अधिक आयु के हैं।
प्रधानमंत्री सुगा ने आगामी 23 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक्स की शुरुआत से पहले देश के 126 मिलियन लोगों के लिए पर्याप्त खुराक देने का वादा किया है। यूरोप नें फाइजर के कारखानों में वैक्सीन की आपूर्ति में कमी आ रही है लेकिन आने वाले दिनों में इसमें तेजी आने की उम्मीद जताई गई है। जापान में सोमवार को 290,000 से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया।