न्यूयॉर्क, 15 मार्च (हि.स.)। दुनिया भर में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। ब्राजील में वयस्कों यानि 20 से 50 साल के मरीजों की संख्या बढ़ी है। वहीं ब्राजील में एक नए स्ट्रेन मिलने की बात सामने आ रही है। शनिवार को दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 करोड़ के पार हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख 41 हजार 891 नए मामले सामने आए और 8,071 लोगों की मौत भी हुई। इस तरह दुनिया में अब तक 12.02 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 26 लाख 62 हजार 335 लोगों की मौत भी हुई है।
उधर, अमेरिका में बीते दिन यहां कोरोना के 48,808 मामले सामने आए और 1037 लोगों की मौत भी हुई। यहां अब तक 3 करोड़ 43 हजार 662 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 5 लाख 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है।
ब्राजील में महामारी का कहर
कोरोना के नए मरीजों के मामले में पहले नंबर पर चल रहे ब्राजील से एक और बुरी खबर है। यहां संक्रमण का शिकार हुए 20 से 50 साल के मरीजों में मौत के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में ब्राजील में कोरोना की नई लहर तेज हो गई है। इसकी वजह वायरस का नया स्ट्रेन माना जा रहा है। राजधानी ब्रासीलिया के अलावा कई शहरों में लोग आईसीयू बेड के लिए परेशान हैं।
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 76,178 नए केस सामने आए हैं।इस दौरान 1,997 मौतें भी हुई हैं। ब्राजील के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य साओ पाउलो ने पिछले 24 घंटों में 434 मौतें दर्ज की गई हैं।
एक और वैरिएंट मिला
ब्राजील में कोरोना का एक और वैरिएंट मिलने की खबर सामने आ रही है। वैज्ञानिकों का मानना है कि देश में कोरोना के मामलों के बढ़ने की वजह कोरोना का यह नया स्ट्रेन हो सकता है। मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के नेशनल लैब फॉर साइंटिफिक कम्प्यूटिंग ने बताया कि ब्राजील के कुछ इलाकों में हमें नया स्ट्रेन मिला है।