हैदराबाद (तेलंगाना), 14 मार्च (हि.स.)। सोमवार से शुरू होने जा रहे तेलंगाना विधानसभा के बजट सत्र में भाजपा निर्मल जिले के भैसा में हुए सांप्रदायिक दंगे सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व करीमनगर के सांसद बंडी संजय ने भाजपा विधायक दल के नेता टी. राजा सिंह व दुब्बाका उपचुनाव में हाल में जीते विधायक रघुनंदन राव के साथ पार्टी द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन में विधानसभा के बजट सत्र में पार्टी द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की।
निर्वाचित रघुनंदन राव ने कहा कि वे विधानसभा में सदन की गरिमा का पूरा ख्याल रखते हुए अपनी बात रखेंगे। हंगामा करना उनका उद्देश्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सबूतों, आंकड़ों के साथ पूरी शांति व मर्यादा से सदन में अपनी बात रखेंगे।
उन्होंने कहा कि भैसा में सांप्रदायिक दंगों के अलावा सरकारी कर्मचारियों को पीआरसी (पे रिवीजन ) देने को लेकर सरकार द्वारा अपनाई जाने वाली गलत नीति, बेरोजगारों को महंगाई भत्ता दिये जाने के वादे पर अभीतक अमल नहीं किया जाना, मल्लन्ना सागर सिंचाई परियोजना से प्रभावित ग्रामवासियों की समस्याओं के अलावा जनता से जुड़े कई दूसरे मुद्दों पर वे सदन में सरकार को घेरेंगे।
निर्मल जिले के भैसा के सांप्रदायिक दंगों का भाजपा पर लगाये जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए रघुनंदन राव ने सरकार से प्रश्न किया कि यदि यही सच है तो भाजपाइयों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? उन्होंने भैसा में 4 साल से हो रहे दंगों पर चिंता जतायी और इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
2021-03-14