पूर्वोत्तर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 334162 हुई

पिछले 24 घंटे में 32 नये मरीजों की शिनाख्त

गुवाहाटी, 13 मार्च (हि.स.)। सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में तेजी से वृद्धि हो रही है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर में है।

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटे के दौरान 32 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। संक्रमितों की कुल 334162 हो गई है जिसमें 329818 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 29 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं जबकि 426 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमित 2298 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं।

असममें 21 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 217766 हो गई है जबकि 215041 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 18 मरीज स्वस्थ हुए। 281 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 1097 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

त्रिपुरामें नये कोरोना संक्रमित मरीज की शिनाख्त नहीं हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 33422 है जबकि 32993 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 18 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 388 मरीजों की मौत हुई है।

मणिपुरमें 01 नये कोरोना संक्रमित मरीज की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 29310 है जबकि 28907 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 07 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 30 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 373 मरीजों की मौत हुई है।

अरुणाचल प्रदेशमें नये कोरोना संक्रमित मरीज की शिनाख्त नहीं हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 16840 है जबकि 16780 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। 04 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 56 मरीजों की मौत हुई है।

मेघालयमें 01 कोरोना संक्रमित नये मरीज की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 13986 है जबकि 13818 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 01 मरीज स्वस्थ हुआ है। 20 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 148 मरीजों की मौत हुई है।

नगालैंडमें 04 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 12221 हो गई है। 11966 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 03 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि, 10 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 91 मरीज की मौत हो चुकी है।

सिक्किम में 04 कोरोना संक्रमित नये मरीज की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 6183 हो गई है। 5897 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि, 54 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 135 मरीज की मौत हो चुकी है।

मिजोरम में 01 नये मरीज की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4435 हो गई है। 4416 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 01 मरीज स्वस्थ हुआ है जबकि, 09 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अबतक 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई तथा 02 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *