‘थलाइवी’ के निर्देशक एएल विजय की कंगना रनौत ने की जमकर तारीफ

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म ‘थलाइवी’ के निर्देशक ए एल विजय की जमकर तारीफ की हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर ए एल विजय की तारीफों के पूल बांधे। कंगना ने अपने पहले ट्वीट में लिखा-‘प्यारे विजय सर! हमारे साथ की यह यात्रा अंत की ओर बढ़ रही है। मुझे पहले कभी इतना गहरा अहसास नहीं हुआ, जैसा कि मैं इस बार महसूस कर रही हूं। मुझे यह अहसास आपको याद करते हुए हुआ। मुझे एक कन्फेशन करना है।’

कंगना ने अपने इस ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए लिखा-‘मैंने पहली चीज जो आपके बारे में देखी कि आप चाय, कॉफी, वाइन, नॉनवेज, पार्टियों के लिए मना कर देते थे। आपके करीब आना नामुमकिन था। फिर धीरे-धीरे मुझे अहसास हुआ कि आप कभी दूर नहीं थे। जब एक कलाकार के रूप में मैं बेहतरीन परफॉर्मेंस देती हूं तो आपकी आंखों में चमक आ जाती है। हालांकि, कई उतार-चढ़ाव आए।’

कंगना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा-‘मैंने आपके अंदर कभी गुस्सा, असुरक्षा या निराशा का संकेत नहीं देखा। उन लोगों से बात की, जो आपको दशकों से जानते हैं और जब उन्होंने आपके बारे में बताया तो उनकी आंखों में चमक थी। आप एक इंसान नहीं है। आप देवता हैं। मैं अपने दिल की गहराई से आपका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं और बताना चाहती हूं कि मैं आपको याद करती हूं। प्यार । आपकी कंगना।’

कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘ ‘थलाइवी’ तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री ‘जयललिता’ की बायोपिक है। फिल्म में कंगना रनौत जयललिता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में एमजीआर के किरदार में साउथ फिल्मों के अभिनेता अरविन्द स्वामी होंगे। जयललिता की बायोपिक पर आधारित इस फिल्म में ‘जयललिता’ के बॉलीवुड सफर से लेकर राजनीतिक सफर तक को दिखाया जायेगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद जयललिता को सब ‘अम्मा’ कहकर सम्बोधित करते थे। फिल्म का नाम तमिल में ‘थलाइवी’ और हिंदी में ‘जया’ रखा गया है। यह फिल्म ए. एल विजय द्वारा निर्देशित एवं विष्णु इंदूरी और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित हैं। फिल्म ‘थलाइवी’ इसी साल 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *