महिला क्रिकेट : दक्षिण अफ्रीका की टीम 157 रन पर सिमटी, भारत ने 16वें ओवर में बनाया 65 रन

लखनऊ, 09 मार्च (हि.स.)। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे महिला क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम 157 रन बनाकर 41वें ओवर में ही सिमट गयी। वहीं भारतीय टीम 16वें ओवर में एक विकेट खोकर 65 रन बना चुकी है।

मंगलवार को शुरू हुए खेल में भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका टीम सुबह नौ बजे बल्लेबाजी करना शुरू किया लेकिन आज कुछ खास नहीं कर सकी। भारत की महिला टीम की आज गेंदबाजी और फिल्डिंग दोनों बेहतर रही।

भारतीय टीम 12 महीने में पहली श्रृंखला खेल रही है और लंबे समय तक बाहर रहने का असर टीम पर साफ दिखा और पहले मैच में ही भारतीय टीम हार गयी। दूसरे मैच के लिए सोमवार को भारतीय महिला खिलाड़ियों ने जमकर पसीने बहाये थे।

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), श्वेता वर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी प्रत्यूषा, मोनिका पटेल।

दक्षिण अफ्रीका : सुन लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, लॉरा वोल्वार्ट, त्रिशा चेट्टी, सिनालो जेटा, तस्मीन ब्रिटज़, मारिजाने कैप, नोंडिमिसो सांगेज़, लिज़ेल ली, एनेके बॉश, फेय ट्यूनेक्लिफ़, नॉनकुलुलेको मलाबा, मिगनॉन डु प्रीज, नादिन डी क्लार्क, लारा गुडल, टुमी सेखुखुने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *