-अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में कोरोना का कोई नया मामला नहीं
नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)। देश के छह राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी छह राज्यों में ही देश के कुल मामलों का 84.04 प्रतिशत रिपोर्ट किया गया है। इनमें महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं। महाराष्ट्र में ही 8,744 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि केरल में 1,412 नए मामले दर्ज हुए हैं। पंजाब में 1,229 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं, देश में चार राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब 1,87,462 एक्टिव मामले हैं, जो कुल मामलों के 1.67 प्रतिशत हैं।
2.30 करोड़ लोगों को लगाए जा चुके हैं कोरोना के टीके देश में पिछले 24 घंटों में 20 लाख लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है। इस तरह देश में अबतक 2.30 करोड़ लोगों को टीके लग चुके हैं। इनमें हेल्थ केयर वर्कर में 70,75,010 को टीके की पहली डोज और 37,39,478 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। साथ ही 67,92,319 फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज दी जा चुकी है और 7,01,809 को दूसरी डोज दी जा चुकी हैं।