रायपुर, 8 मार्च (हि.स.)। अम्बिकापुर दौरे से वापस रायपुर लौटे स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालाँकि प्रारंभिक सूचना के अनुसार दोनों मंत्रियों कोरोना संक्रमण प्रतिशत बेहद कम है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कल अंबिकापुर से देर रात रायपुर लौटे, उन्हें खांसी और हरारत की शिकायत थी तो उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया, जिसमें पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। मंत्री जयसिंह अग्रवाल में भी कोरोना का बेहद कम प्रतिशत संक्रमण है। सीटी स्कैन रिपोर्ट के आधार पर घर पर ही उनका उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया है कि वे अभी स्वस्थ हैं एवं हल्की सर्दी व खाँसी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।स्वास्थ्य मंत्री ने उनसे मिलने वाले लोगों से आग्रह किया है कि विगत दिनों जिन लोगों से वे संपर्क में रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर अपनी कोरोना संक्रमण की जांच कराएं एवं सुरक्षित रहें।