भाजपा ने केरल की मलप्पुरम विधानसभा सीट से अब्दुल्लाकुट्टी को बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली, 08 मार्च (हि.स.)।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केरल विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने  राज्य की मलप्पुरम विधानसभा सीट से एपी अब्दुल्लाकुट्टी को उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के बाद अब्दुल्लाकुट्टी के नाम पर मुहर लगाई।

उल्लेखनीय है कि केरल विधानसभा में 140 सीटें हैं और इन पर 6 अप्रैल को मतदान होगा।