कोलंबो, 07 मार्च (हि.स.)। श्रीलंकाई टेस्ट टीम के सदस्य लहिरू थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा, रोशेन सिल्वा, विश्व फर्नांडो और लसिथ एम्बेडेनिया शनिवार रात वेस्ट इंडीज के लिए रवाना हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने उक्त जानकारी दी।
एसएलसी ने ट्वीट किया,” लहिरू थिरिमाने,धनंजया डी सिल्वा, रोशेन सिल्वा, विश्व फर्नांडो और लसिथ एम्बेडेनिया कल रात वेस्टइंडीज के लिए रवाना हुए। ये सभी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे।”
बता दें कि शनिवार को एसएलसी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 मार्च से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की और दिमुथ करुणारत्ने को टीम का कप्तान बनाया है। इससे पहले, श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शनाका, जो अपने वीजा हासिल करने से जुड़े मुद्दे के कारण टीम के साथ वेस्टइंडीज नहीं जा सके थे,अब वे भी रविवार को विंडीज के लिए उड़ान भरेंगे।
श्रीलंका की टीम इस प्रकार है : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), दासुन शनाका, पाथुम निसांका, ओशदा फर्नांडो, लाहिरु थिरिमाने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, रोशेन सिल्वा, धनंजया डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, रमेश मेंडिस, विश्व असिता फर्नांडो, दुशमंथा चमीरा, लसिथ एम्बेडेनिया।
2021-03-07