होहैदराबाद, 06 मार्च (हि.स.)। तेलंगाना में कल रात 8 बजे तक 40,712 सैम्पल का कोरोना परीक्षण किया गया, जिसमें 170 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इसके साथ ही अब तक दर्ज मामलों की कुल संख्या 2,99,742 हो गई है। यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह जारी कोविड 19 बुलेटिन में दी।
कल राज्य में एक मरीज की उपचार के दौरान कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1640 हो गया। विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत 196 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इसके साथ ही अब तक राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,96,166 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्तमान में राज्य में कोरोना के 1,936 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 812 का इलाज घर पर किया जा रहा है।
हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के परिधि में 28 संक्रमित पाए गए। फिलहाल तेलंगाना में अब तक किए गए कोरोना परीक्षणों की संख्या 89,24,007 गई है।