राहुल गांधी के आपातकाल वाले बयान पर शिवराज ने कसा तंज, कहा- इतने वर्षों बाद एहसास हुआ

भोपाल, 03 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आपातकाल से जुड़े बयान पर तंज कसा है। चौहान ने बुधवार को कहा कि आपातकाल के इतने वर्षों बाद राहुल गांधी को एहसास हुआ कि तब जो हुआ था, वह गलत था। उन्होंने कहा कि राहुल को आज की गलती का एहसास बाद में होगा और तब उन्हें आज की गलती के लिए भी माफी मांगनी पड़ेगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि आपातकाल लगने के इतने वर्षों बाद राहुल गांधी को एहसास हुआ कि तब जो हुआ, वह गलत था। आज के समय में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में जिस ढंग की बेहूदा टिप्पणियां राहुल गांधी करते हैं, कई वर्षों बाद उनकी ट्यूबलाइट जलेगी और तब उन्हें आज की गलती के लिए भी माफी मांगनी पड़ेगी।

वहीं प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी, मुझे खुशी हुई कि आखिर आपको भी समझ आ गया कि आपकी पार्टी देश विरोधी फैसले लिया करती है और आपकी दादी (इंदिरा गांधी) का देश में आपातकाल लगाने का फैसला गलत था। कायदे से अब आपको आगे आकर देश से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि आपकी दादी ने तो माफी मांगी नहीं थी।

उल्‍लेखनीय है कि सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेरिका की कॉर्नवेल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु से वर्चुअल डिस्कशन में देश में आपातकाल लगाए जाने के फैसले को गलत बताया था। उन्होंने आपातकाल के बारे में कहा था कि उस समय जो हुआ वह निश्चित रूप से गलत था, लेकिन आज के दौर में जो हो रहा है वह तब के दौर से बिल्कुल अलग है।

दूसरी ओर अब कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा है कि वह मुख्यमंत्री शिवराज को कैसे घेरे, इसलिए बुधवार को इस मुद्दे पर कुछ ना बोलकर मध्यप्रदेश कांग्रेस किसानों को लेकर भाजपा सरकार पर आरोप लगा रही है। कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर ट्वीट कर शिवराज सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक किसान मंडी में मदद की गुहार लगा रहा है। इस वीडियो में अपनी पीड़ा को बताते हुए किसान की आंखों से आंसू निकल आते हैं। इस पर कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा किसानों को एमएसपी मिलना बंद, आत्महत्या करने को मजबूर किसान। मध्य प्रदेश कि नसरुल्लागंज मंडी में किसान का गेहूं 1600 रुपये प्रति क्विन्टल खऱीदा जा रहा है, जबकि गेहूं की एमएसपी 1975 रुपये है। शिवराज जी, किसानों को रूलाना बंद करो, आपकी सत्ता हवस सबकी खुशियाँ निगल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *