डायन कह कर महिला को प्रताड़ित करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

लातेहार, 3 मार्च  (हि. स.)।
लातेहार में महिला को डायन होने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में मुनिया देवी,  चांदनी देवी  ,एतवा उरांव  और  मनोज उरांव शामिल है ।
  इस संबंध में   लातेहार  पुलिस उपाधीक्षक कैलाश करमाली ने बताया कि मंगलवार को  सदर थाना क्षेत्र के पोचरा हुतार गांव की एक महिला पर डायन  का आरोप लगाकर आरोपियों ने उसे रस्सी से बांधकर पीटा था। इसके अलावे गर्म हसुआ से दाग कर  प्रताड़ित किया था। पीड़ित महिला को जबरन यह कबूल करवाया जा रहा था कि वह डायन है। इसके लिए उसे मारपीट की गई  और हसुआ गर्म कर शरीर पर दागा गया था। शारीरिक प्रताड़ना से बेहाल होकर महिला जब बेहोश हो गई थी तो उसके बाद पीड़ित महिला के परिवार वाले उसे इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद  पुलिस  को मामले की सूचना दी गई । सूचना मिलते के साथ ही पुलिस  ने  चार आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली । बुधवार को गांव में छापामारी कर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को यह भी समझाने का प्रयास किया गया कि डायन बिसाही जैसे मामलों में कोई सच्चाई नहीं होती है। यह पूरी तरह अंधविश्वास है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए की गई छापेमारी दल में लातेहार इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक रतन टुडू, जमील अंसारी, श्याम बिहारी सिंह समेत महिला पुलिस की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *