सेंट जॉन्स, 02 मार्च (हि.स.)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक क्रिस गेल ने कहा है कि वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। गेल की दो साल बाद वेस्टइंडीज टीम में वापसी हो रही है।
गेल की पहचान एक सलामी बल्लेबाज के रूप में रही है। हालांकि पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की थी। आईपीएल के 13वें सीजन में गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब किंग्स पंजाब) के लिए तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी की थी। टीम में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत किया था।
एक खेल वेबसाइट से बात करते हुए गेल ने कहा, ”मुझे लगता है कि मैं अब नंबर तीन का विशेषज्ञ बल्लेबाज बन गया हूं। आईपीएल में कोच अनिल कुंबले ने मुझे यह जिम्मेदारी दी थी। उन्होंने आईपीएल शुरू होने से पहले मुझसे इस बारे में बात की थी। मुझे मौका मिला और मैंने अपना काम किया जो कहा गया है। टीम मैनेजमेंट मेरे अनुभव का फायदा उठाना चाहते थे क्योंकि ओपनिंग जोड़ी के तौर पर राहुल और अग्रवाल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे इसलिए मैंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की।”
उन्होंने कहा, ”मेरे लिए कोई समस्या नहीं है। मैं स्पिन गेंदबाजी और तेज गेंदबाजी दोनों को अच्छे खेल सकता हूं। वेस्टइंडीज क्रिकेट में मुझे कोई भी जिम्मेदारी मिले मैं उसके लिए तैयार हूं। मैं ओपनिंग कर सकता हूं। मैं पांचवें नंबर पर भी खेल सकता हूं या कहें कि मैं हर तरह की स्थिति के लिए तैयार हूं। हालांकि टीम मैनेजमेंट से इस बारे में अभी कोई बात नहीं हुई है लेकिन मैं सभी तरह के चुनौतियों के लिए तैयार हूं।”
गेल वेस्टइंडीज के लिए अब तक अबतक कुल दुनियाभर के क्रिकेट लीग को मिलाकर 413 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 38.35 की औसत से 13691 रन बना चुके हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 175 रनों का है जबकि वे इस प्रारूप में 22 शतक और 86 अर्द्धशतक लगा चुके हैं।