सीएम नीतीश ने इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा की करी शुरुआत, बस में बैठकर पहुंचे विधानसभा

पटना, 02 मार्च (हि.स.)।

बिहार में आज से इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन की शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडी दिखाकर बस सेवा की शुरुआत की और इलेक्ट्रिक बस पर ही सवार होकर विधानसभा पहुंचे।शुभारंभ के दौरान डिप्टी सीएम रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद भी मौजूद रहे।

संवाद भवन में सीएम नीतीश ने हरी झंडी दिखाकर 25 डीलक्स, 30 सेमी डिलक्स समेत कुल 82 बस सेवा की शुरुआत की। ये बसे पटना नगर सेवा के विभिन्न मार्गों के साथ ही साथ पटना-राजगीर, पटना-मुजफ्फरपुर के रुट पर चलेगी।

पटना नगर बस सेवा और बिहार के विभिन्न मार्गों पर मार्च के आखिरी सप्ताह तक कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरु हो जाएगा।सभी इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से लैस है।9 मीटर की लंबाई वाली 15 इलेक्ट्रिक बसें 37 सीटर , जबकि 12 मीटर लंबाई की 10 बसें 45 सीटर होंगी।

बसों के अंदर इमरजेंसी गेट एवं इमरजेंसी विंडो की भी सुविधा उपलब्ध है।इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए परिवहन परिसर फुलवारी शरीफ में कुल 1200 किलोवाट के चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

इलेक्ट्रिक बस की विशेषताएं-

-एक बार चार्ज होने के बाद 225-250 किलोमीटर चलेगी।

-पूर्णतः प्रदूषण मुक्त -पूर्णतः वातानुकूलित

-सीसीटीवी कैमरा (दो बस के अंदर और एक बाहर) – सभी बसों में तीन-तीन डिस्प्ले

-पैनिक बटन फैसिलिटी

-बस के अंदर यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा

  • पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम

-स्मार्ट टिकटिंग एवं इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम

  • इमरजेंसी बटन एवं एलार्म बेल

-पैनिक बटन लग्जरी बस की विशेषताएं

-पूर्णतः वातानुकूलित

  • टू बाय टू पुशबैक
  • सीसीटीवी।

-पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम

  • डिसप्ले बोर्ड
  • फायर फाइटिंग

-इमरजेंसी गेट