देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,286 नए मामले, 91 लोगों की मौत

-रिकवरी रेट 97.07 प्रतिशत
नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ 11 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 286 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,24,527 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 91 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,57,248 तक पहुंच गई है।

मंगलवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,68,358 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,07,98,921 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 97.07 प्रतिशत हो गया है।

देश में पिछले 24 घंटे में 07 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटे में 07 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 01 मार्च को 07,59,283 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 21,76,18,057 टेस्ट किए जा चुके हैं। अबतक कुल 1,48,54,136 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।
……….
सुरजेवाला का आरोप, 5 राज्यों में चुनाव देख टैक्स कम करने की बात कर रही सरकार
-पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत यूपीए सरकार के स्तर पर लाने की मांग

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। देश में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर केंद्र पर हमलावर कांग्रेस ने सरकार द्वारा टैक्स कम किए जाने को लेकर भी सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को कहा है कि पांच राज्यों में चुनाव देखकर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले टैक्स बढ़ाती है फिर चुनावी फायदे के लिए उसे कम करने में लगी है। हालांकि वस्तुस्थिति यह है कि सरकार को मौजूदा टैक्स को घटाकर इसे वर्ष 2014 की कांग्रेस सराकार के स्तर पर लाना चाहिए।

दरअसल, पेट्रोलियम पदार्थों और एलपीजी सिलेंडरों की मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एकबार फिर ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर जनविरोधी होने का आरोप लगाया है। उऩ्होंने कहा कि पहले तो सरकार लोगों को लूटती है, फिर चुनावों की घोषणा के बाद टैक्स कम कर राहत पहुंचाने की बात कर रही है। यह सब सरकार का चुनावी स्टंट है।

सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पांच राज्यों में चुनाव देखकर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल पर जो टैक्स कम करने की बात कर रही है, उसे खुद के द्वारा बढ़ाए सारे टैक्स कम करके 2014-कांग्रेस के स्तर पर लाने चाहिए। पेट्रोल व डीजल में 23.87 रु व 28.37 रु/ लीटर एक्साइज ड्यूटी कम होनी चाहिए, जो मोदी सरकार ने बढ़ाई है। सब्सिडी वाली रसोई गैस को भी कम करके कांग्रेस के स्तर पर लाना चाहिए।’

पूर्व की यूपीए सरकार का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि वर्ष 2012-13 और 2013-14 में एलपीजी का अंतरराष्ट्रीय मूल्य 885.2 व 880.5 डॉलर था। बावजूद इसके यूपीए सरकार महंगे भाव में एलपीजी खरीदकर आम जनता को भारी सब्सिडी देती थी। तभी तो उस वक्त लोगों को एक सिलेंडर पर 399 से 414 रुपये देने पड़ते थे, जबकि वर्तमान में एक सिलेंडर के लिए लोगों को 819 रुपये खर्चने पड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *