तेलंगाना में दूसरे चरण का कोरोना का टीकाकरण शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने लगवाया टीका

हैदराबाद, 01 मार्च (हि.स.)। तेलंगाना राज्य में आज से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इसके तहत 60 साल से अधिक के बुजुर्गों और 40 साल से अधिक के मरीजों काे टीका लगाने का कार्य चल रहा है। इस अभियान में राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंदर ने भी आज टीका लगवाया है।
सोमवार को राज्य में टीकाकरण का दूसरा चरण आज निर्धारित केंद्रों पर शुरू हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों को टीका लगवाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के निर्देश दिये हैं। टीका देने के लिए राज्यभर में 45 सरकारी अस्पताल और 55 निजी अस्पतालों में वैक्सेशन की व्यवस्था की गई। इसी क्रम में राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंदर ने आज कोरोना का टीका लगवाया है। उन्होंने आज करीमनगर जिले के हुजूराबाद के क्षेत्रीय अस्पताल में कोविशील्ड टीके का पहला डोज लगवाया।

इस मौके पर ईटेला ने कहा कि कोरोना के इस टीके को लेकर किसी तरह की अफवाह पर कोई ध्यान न दें और न ही मन में कोई गलत धारणा बनाएं। सरकार की घोषणा के तहत जो भी टीका लगवाना चाहते हैं वे सब अपना पंजीकरण करवा लें और नंबर आने पर टीका लगवा लें।
सार्वजनिक स्वास्थ्य निर्देशक के डॉ श्रीनिवास राव के अनुसार सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण मुफ्त होगा। लेकिन कुछ निजी अस्पतालों में एक निश्चित शुल्क लेकर टीकाकरण करने की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक डोज के लिए सेवा शुल्क सहित 250 रुपये देने होंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का अनुमान है कि दूसरे चरण में लगभग 50 लाख लोग टीका लगवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *