नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली में तीन स्थानों पर शनिवार को कोरोना वैक्सीन वितरण को लेकर पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किय़ा जाएगा। इन स्थानों में गुरु तेगबहादुर अस्पताल (जीटीबी) शाहदरा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दरियागंज और वेंकटेश्वर अस्पताल द्वारका शामिल हैं। इस संबंध में शुक्रवार को डॉ. हर्ष वर्धन ने दिल्ली के अधिकारियों स्वास्थ्य सचिव अमित सिंगला, शाहदरा, मध्य और दक्षिण पश्चिम जिलों के जिला मजिस्ट्रेट और जिला टीकाकरण अधिकारियों से बात की। शनिवार को खुद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जीटीबी अस्पताल में वैक्सीन वितरण के पूर्वाभ्यास में मौजूद रहेंगे।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक निर्धारित टीम को संबंधित कार्य के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया है और अधिकारी प्रक्रिया के प्रत्येक पहलू पर स्वयं निगरानी रखेंगे। ताकि खामियों की पहचान कर उनको दूर किया जा सके। इसके साथ ही वैक्सीन से संबंधित डेटा के मिलान और इसे अपडेट करने, डेटा को कोविन एप पर अपलोड करने, वैक्सीन लगाने वालों का प्रशिक्षण, टीकाकरण के बाद विपरीत प्रभाव से निपटने की तैयारियां, कोल्ड चेन प्रबंधन स्थल की सुरक्षा और वैक्सीन के भंडारण स्थल समेत ड्राई-रन के लिए की गई तैयारियों से अवगत कराया गया है।