राष्ट्रपति ने सैनिकों व उनके परिवारों की दी सेना दिवस की बधाई

नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को सेना दिवस के मौके पर सेना के सभी जवानों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति कोविंद में ट्वीट संदेश में कहा, सेना दिवस पर, भारतीय सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को बधाई। हम उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। भारत साहसी और प्रतिबद्ध सैनिकों, दिग्गजों और उनके परिवारों के लिए हमेशा आभारी रहेगा। जय हिन्द!

उल्लेखनीय है कि सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्होंने 15 जनवरी, 1949 को ब्रिटिश शासन के समय के भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय बुचर से पदभार ग्रहण किया था।

1 Comment

  1. Congratulations to Indian Army

Comments are closed.