नगांव (असम), 09 जनवरी (हि.स.)। नगांव जिला शहर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को रद्द करने की मांग को लेकर शनिवार को युवा छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया। दो घंटे के धरना प्रदर्शन के दौरान युवा छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की।
इस दौरान असम छात्र परिषद की केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप सैकिया, कार्यवाहक सदस्य मुकुट चंद बोरा, प्रचार सचिव प्रवीण चंद्र दास सहित नगांव जिला के अध्यक्ष दीप मनी बोरा, प्रज्ञान ज्योति बनिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर सीएए को स्वीकार नहीं कर सकते हैं। सरकार को हर हालत में इस कानून को वापस लेना ही होगा। जब तक सरकार इसको रद्द नहीं करती है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।