प्रयागराज, 09 जनवरी (हि.स.)। यमुनापार एसओजी एवं करछना थाने की संयुक्त पुलिस टीम और अपराधियों के बीच शनिवार भोर में हुई मुठभेड़ के दौरान दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। टीम ने मौके से चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बदमाश भाग निकला। बदमाश बैंक लूटने की योजना बना रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि गोली से घायल अपराधी जियाउल शेख और इमरान शेख को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जबकि मौके से कलीम शेख भागने में कामयाब हो गया। फरार कलीम की तलाश जारी है। घटनास्थल से कुल चार अपराधी पकड़े गए हैं। जिसमें जियाउल शेख, इमरान शेख, अफरोज और तफज्जुल शेख है। गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से तीन तमंचा, आठ कारतूस, एक गैस कटर पुलिस टीम ने बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी प्रभारी यमुनापार वृंदावन राय एवं करछना थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह अपनी पूरी टीम के साथ शनिवार की भोर क्षेत्र में भ्रमण पर निकले थे। करछना के चेनानी प्राइमरी स्कूल से लगभग 200 मीटर दूर पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी की योजना बना रहे अपराधी पुलिस की टीम को देखते ही भागने लगे। जिनका पुलिस ने पीछा किया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान दो अपराधी गोली लगने से घायल होकर गिर गए। जिससे टीम ने घेराबंदी कर चार अपराधियों को पकड़ लिया। एक अपराधी भाग निकला। पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।