प्रधानमंत्री ने छठ पर्व से पहले देशवासियों से छठ गीत साझा करने का आग्रह किया

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी छठ पूजा के अवसर पर देशवासियों से एक विशेष अपील की है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे उनके साथ छठ मैया के भक्ति गीत और छठ पर्व से संबंधित संगीत साझा करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में ये गीत सोशल मीडिया पर साझा किए जाएँगे।

मोदी ने एक पोस्ट में लिखा, “छठ मैया के गीत इस पावन पर्व की आभा और भव्यता को और बढ़ा देते हैं। देश भर में, खासकर बिहार में, श्रद्धालु गहरी श्रद्धा और भक्ति के साथ छठ पूजा की तैयारियों में जुटे हुए हैं।”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, “मैं आपसे अपने पसंदीदा छठ गीत मेरे साथ साझा करने का अनुरोध करता हूँ। मैं आने वाले दिनों में उनमें से कुछ साझा करूँगा, ताकि इस आनंदमयी पर्व की पवित्रता सभी के साथ साझा की जा सके।”

गौरतलब है कि छठ पूजा उत्तर भारत के सबसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक त्योहारों में से एक है, जहाँ सूर्य देव और छठी मैया की कृतज्ञतापूर्वक पूजा की जाती है। यह त्यौहार बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।