नईदिल्ली, १९ अक्टूबर : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह दिवस 1959 में 21 अक्टूबर को, लद्दाख में हथियारबंद चीनी सैनिकों के घात लगाकर किए गए हमले में मारे गए दस बहादुर पुलिसकर्मियों की स्मृति में आयोजित किया जाता है।
इस अवसर पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल-सीएपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवान संयुक्त परेड करेंगे। गृह राज्यमंत्री, सीएपीएफ और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख तथा अन्य गणमान्य हस्तियां स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी। रक्षामंत्री इस मौके पर लोगों को संबोधित भी करेंगे।
सीएपीएफ और केंद्रीय पुलिस संगठन इस महीने की 22 से 30 तारीख़ तक कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
