यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए सरकार ने रेलवे क्षेत्र में किए कई महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी बदलाव: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली, १६ अक्टूबर :रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा है कि सरकार ने रेलवे क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए कई पहलें की हैं जिनमें यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने पर विशेष ध्‍यान दिया गया है। श्री वैष्‍णव ने आज जयपुर के खाति‍पुरा रेलवे स्‍टेशन पर विभिन्‍न यात्री सुविधाओं का उदघाटन किया।  

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने वातानुकूलित डिब्‍बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कंबल कवर की शुरूआत की। श्री वैष्‍णव ने कहा कि यह रेलवे की एक नई पहल है। उन्‍होंने कहा कि यात्रियों के बीच कंबलों की स्‍वच्‍छता को लेकर संदेह रहता था जिसे दूर करने के लिए रेलवे ने पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में कंबल कवर की सुविधा शुरू की। श्री वैष्‍णव ने कहा कि यह प्रयोग सफल होने पर इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।