भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 71 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी की

पटना, 14 अक्टूबर : भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 71 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। उपमुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर से और उपमुख्‍यमंत्री विजय सिन्‍हा लखीसराय से चुनाव लडेंगे। बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडे सिवान सीट के लिए उतारा गया है। राज्‍य मंत्री नितिन नबीन बांकीपुर और रेणू देवी बेतिया से चुनाव लडेंगे। पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को दानापुर सीट से खडा किया गया है।