श्रीनगर, 13 अक्टूबर : जम्मू-कश्मीर में तीन राज्यसभा सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी के सत पाल शर्मा, राकेश महाजन और डॉ. अली मोहम्मद मीर आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। शनिवार को श्रीनगर में भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें सभी 28 विधायकों ने भाग लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता, सुनील शर्मा ने बताया कि बैठक में राज्यसभा चुनाव की रणनीति तय करने तथा अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई।
2025-10-13
