कोरिया मास्‍टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में थाईलैण्‍ड के कुन्‍लावुत वितिदसार्न से हारे किरण जॉर्ज

दक्षिण कोरिया के इक्‍सान में कोरिया मास्‍टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरूष सिंगल्‍स सेमीफाइनल में आज भारत के किरण जॉर्ज थाईलैण्‍ड के कुन्‍लावुत वितिदसार्न से 12-21, 20-22 से हार गये।

इससे पहले कल क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में जॉर्ज ने पांचवीं वरीयता प्राप्‍त जापान के ताकुमा ओबायाशी को लगातार सेटों में 21-14, 21-16 से हराया था।