सरेआम बाजार में एक महिला की हत्या करने की कोशिश की गई

अगरतला, 18 जनवरी: सरेआम बाजार में एक महिला की हत्या करने की कोशिश से लोगों में दहशत फैल गई है। उदयपुर उपखंड के खुपिलोंग बाजार इलाके में हुई घटना में गंभीर रूप से घायल महिला का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

प्रभावित महिला के पति के अनुसार, उसकी पत्नी हरिणी कन्या जमातिया (32) उदयपुर उपखंड के खुपलिंग बाजार गई थी। जैसे ही वह बाजार गई, तभी श्यामल घोष नाम का एक शख्स हाथ में चाकू लेकर उसकी पत्नी के पीछे पड़ गया. तभी हरिणी कन्या ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. आरोप है कि आरोपी श्यामल घोष ने उसके सिर पर डंडे से वार किया. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बचाया और अस्पताल ले गए। उधर, खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.