Prime Minister : पुणे मेट्रो रेल के 12 किमी खंड का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किलोमीटर रेल खंड का उद्घाटन किया। कुल 11,400 करोड़ रुपये की यह परियोजना शहरी आवाजाही के लिये विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधा प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री ने अपनी एकदिवसीय पुणे यात्रा के दौरान 32.2 किलोमीटर की मेट्रो रेल परियोजना के 12 किलोमीटर रेल खंड का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने डिजिटली एप्प के जरिये मेट्रो ट्रेन का टिकट खरीदकर यात्रा की। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सहयात्रियों से बातचीत की, जिनमें स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल थे। उन्होंने गरवारे मेट्रो स्टेशन से आनंदनगर स्टेशन तक की यात्रा की।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने गरवारे मेट्रो स्टेशन पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन और निरीक्षण भी किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 दिसंबर, 2016 को इस परियोजना की आधारशिला रखी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *