America India Russia : अमेरिका ने माना, भारत-रूस के बीच मजबूत रक्षा संबंध है खास

वाशिंगटन, 27 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका ने माना है कि भारत-रूस के बीच मजबूत रक्षा संबंध है और इसमें कोई गलत बात नहीं है। इसके साथ अमेरिका ने कहा कि उसने रूस के साथ संबंध रखने वाले हर देश से नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को सुरक्षित रखने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने को कहा है। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका के अहम हित और मूल्य जुड़े हुए हैं।

प्राइस ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत के साथ हमारे अहम हित जुड़े हुए हैं। हम भारत के साथ अहम मूल्य साझा करते हैं और हम जानते हैं कि भारत के रूस के साथ संबंध, उन संबंधों से अलग हैं, जो हमारे और रूस के बीच हैं। इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि भारत के रूस के साथ मजबूत रिश्ते हैं। दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में संबंध हैं, जो हमारे बीच नहीं हैं। हमने हर देश से कहा है कि जिनके संबंध हैं और जो लाभ ले सकते हैं वे उसका इस्तेमाल रचनात्मक तरीके से करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *