मुरादाबाद 26 फरवरी (हि.स.)। सोसाइटी फॉर ऑल राउंड डवेलपमेंट द्वारा पार्टेज कार्यक्रम के तत्वावधान में शनिवार को विकास भवन सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन ने किया।
कार्यशाला का उद्देश्य जिले में बच्चों की सुरक्षा संरक्षण से जुड़े सभी विभागों, सहयोगियों को समेकित बाल संरक्षण सेवा सहित बाल संरक्षण सुनिश्चित करने वाले कानूनी प्रावधानों जैसे जेजे एक्ट, पॉक्सो एक्ट इत्यादि के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में विषयवस्तु को विस्तृत जानकारी देने के लिए यूनिसेफ से गुरुमुख सिंह विशेषज्ञ के तौर पर उपस्थित रहे।
कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल, डीडीओ जीवी पाथरे, बाल कल्याण समिति सार्ड संस्था से समन्वयक लौतिका जैकब व श्रद्धा शर्मा, जिला बाल संरक्षण यूनिट, विशेष किशोर पुलिस यूनिट, विधिक प्राधिकरण, चाइल्ड लाइन आदि उपस्थित रहे।