नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ऑलेक्ज़ेंडरोविच जेलेंस्की से शनिवार को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान युद्धग्रस्त देश में हिंसा रोकने के शांति प्रयासों में भारत के सहयोग की पेशकश की। साथ ही उन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़कर बातचीत की मेज पर लौटने पर जोर दिया।
मोदी ने मौजूदा संघर्ष के दौरान लोगों के मारे जाने और संपत्ति को नुकसान पहुंचने पर गहरा दुख जताया। उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर जेलेंस्की से चिंता व्यक्त की। उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से शीघ्र बाहर निकालने के काम में सहायता करने का आग्रह किया।
इसके पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस बातचीत के बारे में एक ट्वीट में कहा था कि उनके देश पर एक लाख से ज्यादा रूसी सैनिकों ने हमला किया है। उन्होंने हमले को रोकने में भारत से मदद की गुहार की थी।