नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि वह एक दूरदर्शी नेता और महान समाज सुधारक थे।
शाह ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “परम राष्ट्रभक्त व अदम्य साहसी वीर सावरकर जी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक ऐसे तेजस्वी नक्षत्र थे जिन्होंने अपने जीवन का क्षण-क्षण व शरीर का कण-कण मातृभूमि की सेवा में समर्पित किया। काल कोठरी की अमानवीय यातनाएं भी उन्हें मातृभूमि की आजादी व अखंडता के संकल्प से विचलित नहीं कर पाई।”
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा,“सावरकर जी एक क्रांतिकारी चिंतक, लेखक, कवि, दूरदर्शी राजनेता होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे। उन्होंने जीवनपर्यंत अस्पृश्यता, जातिवाद और तुष्टीकरण के विरुद्ध संघर्ष किया। उनका त्याग, तप व संघर्ष वंदनीय है। आजादी के ऐसे महानायक की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटिशः वंदन।”