नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्रांतिकारी विनायक दमोदर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुये कहा कि मातृभूमि की सेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “त्याग और तप की प्रतिमूर्ति महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। मातृभूमि की सेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।”
विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को मुंबई में हुआ था। वह लेखक, वकील और हिंदुत्व की विचारधारा के प्रबल समर्थक थे। अंग्रेजों ने उन्हें कालापानी की सजा दी थी। सावरकर का निधन 26 फरवरी 1966 को हुआ था।