प्रतापगढ़, 25 फरवरी (हि.स.)। जनपद में विधानसभा की सात सीटों पर होने वाले चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। विधानसभा चुनाव में 31 जोनल मजिस्ट्रेट व 217 सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है। पोलिंग पार्टियां एटीएल मैदान से शनिवार को रवाना होंगी।
चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 2812 पोलिंग पार्टियां गठित हैं। विधानसभा चुनाव में दर्जनों जोनल मजिस्ट्रेट व सैकड़ों सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इन सभी मजिस्ट्रेटों के मोबाइल को जीपीएस से जोड़ा गया है। सीडीओ कार्यालय से इसकी मॉनीटरिंग हो रही है।
जिले में सात विधानसभा है। इसमें सदर, विश्वनाथगंज, कुंडा, बाबागंज, रानीगंज, रामपुर खास व पट्टी शामिल हैं। वह मतदान केंद्र से लेकर संसाधनों का इंतजाम कराने तक की अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं। खास बात यह है कि मोबाइल से साफ्टवेयर के जरिए लगे जीपीएस से उनका पल-पल का लोकेशन मिल रहा है। पहले अधिकारी फील्ड में होने का बहाना बता देते थे।
अधिकारियों को भी भरोसा करना पड़ता था। वहीं अब जीपीएस यानि ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के जरिए उन पर नजर रखी जा रही है। उनका लोकेशन भी मिल रहा है। मतदान कार्मिक प्रभारी सीडीओ ईशा प्रिया ने बताया कि सभी विधानसभा में सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी गई है। उनसे रिपोर्ट भी ली जा रही है।