यमुनानगर (हरियाणा), 25 फरवरी (हि.स.)। युद्धग्रस्त यूक्रेन में यमुनानगर जिले के करीब 200 छात्र फंसे हुए हैं। परिवार के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात की है। लोगों ने मांग की है कि बच्चों को यूक्रेन से सकुशल भारत लाया जाए। परिवार के लोगों का कहना है कि बच्चों ने स्वदेश वापसी के लिए एयर टिकट बुक कराए थे। फ्लाइट बंद होने से बच्चे वहां फंस गए हैं।
यूक्रेन में एमबीबीएस चौथे वर्ष के छात्र अंकुश शर्मा के पिता अनिल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने बच्चों से संपर्क किया है। सभी को अस्थायी तौर पर कुछ घंटों की दूरी पर पौलेंड और रोमानिया में शिफ्ट करने के लिए तैयार रहने को कहा है ।