कटड़ा, 23 फरवरी (हि.स.)। स्पोर्ट्स क्लब कटड़ा के चेयरमैन बलिराम बलिराम राणा, प्रधान सुनील डोगरा, महासचिव अरुण शर्मा के साथ ही अन्य सदस्यों ने बुधवार को कटड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मौसम लगातार बिगड़ा हुआ है इसलिए केपीएल-2 टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर नई तारीख की घोषणा की गई है। अब यह टूर्नामेंट 27 फरवरी यानी कि रविवार से कटड़ा में श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू होने जा रही है।
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन उप राज्यपाल के सलाहकार फारुख खान के साथ ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी करेंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच उधमपुर 11 क्रिकेट क्लब तथा रियासी क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जाएगा और यह टूर्नामेंट विधिवत रूप से शुरू हो जाएगी। कटड़ा प्रीमीयर लीग सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच 20-20 ओवर का होगा।
इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। 12 टीमें जम्मू-कश्मीर से जबकि 20 अन्य टीमें देश के विभिन्न प्रांतों से हैं। इनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश आदि प्रमुख है। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 500000 रुपए नगद के साथ ही ट्रॉफी दी जाएगी तो वहीं रनर अप टीम को 300000 रुपए नगद व ट्राफी दी जाएगी। इसी तरह मैन ऑफ द सीरीज आने वाले खिलाड़ी को 51000 रुपए नगद व ट्राफी दी जाएगी साथ ही इसके अन्य आकर्षण ईनाम भी रखे गए हैं।
इस मौके पर स्पोर्ट्स क्लब कटड़ा के वरिष्ठ सदस्य भारत भूषण सदोत्रा, रमणीक शर्मा, रवि नाग, रमेश कुमार गुग्गा, रमेश कुमार बॉबी, टिंकू वजीर, श्याम गंडोत्रा, गणेश कुमार, रशीद, राजकुमार के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।