JP Nadda : प्रतापगढ़ में जगत प्रकाश नड्डा की होगी जनसभा

लखनऊ, 22 फरवरी(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

नड्डा सुबह 11:45 बजे मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कालाकांकर, कुंडा, में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:45 बजे तिलक इंटर कालेज, कोटवा, फूलपुर, प्रयागराज में उनकी जनसभा होगी। भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर 3:30 बजे मानस हाल प्रांगण हण्डिया, प्रयागराज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।