देहरादून, 22 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले में बढ़ोत्तरी के साथ 171 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। आज एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है। राज्य में 18 हजार से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए हैं।
मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 10,432 लोगों की जांच निगेटिव आई। प्रदेश में 12 जिलों में संक्रमण के कुल 171 मामले सामने आए हैं। इस दौरान कुल 156 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए और आज 01 कोरोना मरीज की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1079 पहुंच गई है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 76, हरिद्वार में 18,नैनीताल में 11,पौड़ी गढ़वाल 13,पिथौरागढ़ 08,रुद्रप्रयाग में 10,टिहरी,बागेश्वर 3-3,उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में 06-06,अल्मोड़ा 10,चंपावत में 07 संक्रमण के नए मामले आए हैं। आज चमोली जिले में एक भी नया मामला नहीं आया है।
आज प्रदेश के 864 केन्द्रों पर 18,016 लोगों को टीका लगाया गया है। बूस्टर डोज (प्रिकॉशन डोज) 2970 लोगों को लगाई गई।