गुवाहाटी, 20 फ़रवरी (हि.स.)। विश्व कप विजेता भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान यश ढुल ने गुवाहाटी में एलीट ग्रुप एच मैच में तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए, दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी पदार्पण पर दोनों पारियों में शतक लगाते हुए अपने सीनियर क्रिकेट करियर की शानदार शुरुआत की है।
पारी की शुरुआत करने वाले ढुल ने पहली पारी में 113 रन बनाए और दूसरी पारी में भी 113 रन बनाकर नाबाद रहे। इस ड्रा समाप्त हुए मैच में दिल्ली की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 228 रन बनाए। यश के अलावा दूसरी पारी में ध्रुव शौरी ने भी नाबाद 107 रन बनाए। ढुल ने शाहरुख खान की गेंद पर कवर्स पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। ढुल ने 202 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए।
यश, गुजरात के नारी कांट्रेक्टर (152 और 102, वर्ष 1952/53 में) और विराग अवाटे (2012/13 में 126 और 112) के बाद रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पदार्पण पर दोनों पारियों में शतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।पारी की शुरुआत करने वाले ढुल ने पहली पारी में भी 113 रन बनाए थे।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 452 रन बनाए थे, जवाब में तमिलनाडु की टीम ने 494 रन बनाये। दिल्ली की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 228 रन बनाये और मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया।