Arrested : आर्मी कैंप से एक पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

जयपुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। अजमेर जिले के नसीराबाद आर्मी कैंप के पार्किंग में पर्ची काटने वाले एक पाकिस्तानी जासूस को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने गिरफ्तार किया गया है। यह वॉट्सऐप के जरिए सामरिक सूचनाएं पाकिस्तान भेजता था, जिसके बदले उसे पैसे मिलते थे। वह अब तक पाकिस्तान से कितना पैसा ले चुका है, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा अब तक वह क्या-क्या जानकारियां पाकिस्तान के साथ साझा कर चुका है, इन सभी विषयों पर पूछताछ की जाएगी। उसके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है।

आईबी को खुफिया एजेंसी से जानकारी मिली थी कि किशनगढ़ (अजमेर) का रहने वाला मोहम्मद यूनुस पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में है और वह पिछले कई दिनों से उसके लिए काम भी कर रहा है। इस पर आईबी ने निगरानी की तो आरोपित की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई थीं। पूछताछ में सामने आया कि वह लंबे समय से वह पाकिस्तानी एजेंसियों के संपर्क में था और पाकिस्तान अफसरों को मोबाइल पर जानकारी दे रहा था। इसके लिए फर्जी सिम ले रखा था। आरोपित से मोबाइल और लैपटॉप को जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी गई है। मोबाइल में नसीराबाद आर्मी कैंप के कई फोटो और वीडियो के साथ आर्मी के मूवमेंट की जानकारी पाकिस्तानी एजेंसियों के साथ साझा की गई मिली है। इसके अलावा आरोपित के बैंक खातों में भी पाकिस्तान से पैसा आया है। आईबी की टीम आरोपित के बैंक खातों की डिटेल खंगाल कर यह पता लगा रही है कि वह अब तक कितना पैसा पाकिस्तान से ले चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *