Election : चुनाव में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस : सीओ

गोरखपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। गोरखपुर में यूपी विधानसभा चुनाव के छठें चरण का मतदान 03 मार्च को होगा। इसे शांतिपूर्वक कराने के लिए पुलिस ने अपनी मुस्तैदी दिखानी शुरू कर दी है। शुक्रवार को पुलिस ने गोरखनाथ क्षेत्र के कई इलाकों में रूटमार्च किया। आमजन को न सिर्फ सुरक्षा का एहसास कराया, बल्कि शतप्रतिशत मतदान की अपील भी की।

गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने शुक्रवार को अपने दलबल के साथ गोरखनाथ के दशहरीबाग, रसूलपुर, अजय नगर आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त किया। लोगों से निर्भीक और निडर होकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की। क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने कहा कि चुनाव में खलल डालने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। लोगों से संवाद स्थापित कर उनमें सुरक्षा के बावत विश्वास जगाया।

कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। कहीं कोई अनहोनी नहीं होने ढ़ी जाएगी। अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसके लिए पुलिस के जवान लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *