Air India : एअर इंडिया यूक्रेन-भारत के बीच तीन उड़ानें संचालित करेगा

नई दिल्ली, 18 फरवरी (हि.स.)। एअर इंडिया ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन-रूस में जारी सैन्य संघर्ष के संकट के बीच अगले सप्ताह 22, 24 और 26 फरवरी को यूक्रेन और भारत के बीच 3 उड़ानें संचालित करेगा।

एअर इंडिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है कि एअर इंडिया 22, 24 और 26 फरवरी 2022 को भारत-यूक्रेन (बोरिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट) भारत के बीच 3 उड़ानें संचालित करेगा। एअर इंडिया के बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन से लगती सीमा पर रूस की ओर से बड़ी संख्या में सैन्य तैनाती से दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव का खतरा बना हुआ है। किसी प्रकार के मानवीय संकट की स्थिति को देखते हुए भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। वहां स्थित भारतीय दूतावास पहले ही भारतीय नागरिकों को थोड़े समय के लिए देश छोड़ने को कह चुका है।