मथुरा, 18 फरवरी (हि.स.)। थाना गोविंद नगर पुलिस ने शुक्रवार मनोहरपुरा क्षेत्र में छापेमारी कर एक घर से करीब 60 किलो गौमांस बिक्री/कटाने का उपकरण बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके पांच साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने गौरक्षकों के साथ ये कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।
गौरक्षकों को शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि दरेसी रोड स्थित मटिया गेट इलाके में अवैध रूप से मीट का कारोबार किया जा रहा है। प्रतिबंधित क्षेत्र में चल रहे मीट के कारोबार की सूचना मिलते ही गौरक्षकों ने थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर संजय कुमार पांडेय एवं पुलिस टीम को साथ लेकर मनोहरपुरा स्थित मटिया गेट क्षेत्र में बने मकान पर छापा मार कार्यवाही करते हुए 60 किलो गौमांस/बिक्री काटने वाले उपकरण बरामद करते हुए वहां से सारून पुत्र राशिद नि0 मटिया गेट, मनोहरपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि डेला पुत्र नसरूद्दीन, कामिल पुत्र डेला, चांद धौलपुरिया पुत्र नसरूद्दीन, चुनन्न पुत्र मुन्ना, सगीर पुत्र बाबूद्दीन, समस्त निवासी गण मटियागेट भागने में सफल रहे।
सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि 60 किलो गौमांस के साथ सारून को पकड़ा है, इसके भागे हुए साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है, अभियुक्तगण द्वारा राज्य सरकार द्वारा मींट बिक्री हेतु निषेधित (घोषित 22 बार्डों) क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से गौमांस बिक्री किया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 78/2022 धारा 3/5ए/8 गौवध निवारण अधि0 व 153ए/429/188 भादवि पंजीकृत किया गया। सारून को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गौमांस, चाकू, नुकीली सरिया, मांस तोलने का कांटा
पुलिस ने बरामद अवैध गौमांस कुल 60 कि.ग्रा., एक फुकदा(चाकू), 04 नुकीली सरिया (मृत पशु के मास को लटकाने वाली), एक इलैक्ट्रोनिक कांटा (कटे मांस को तोलने के लिए), लकडी के 04 गट्टे (पशु मांस काटने के लिए)
श्रीकृष्ण जन्मस्थान का दस किलोमीटर का एरिया है तीर्थ स्थल
मथुरा में योगी सरकार ने श्री कृष्ण जन्मस्थान के दस किलोमीटर क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित किया है। इस क्षेत्र में किसी भी तरह का मीट कारोबार करना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कुछ लोग चोरी छिपे इस अवैध काम को अंजाम दे रहे हैं।