शेयर बाजार में दिन भर जारी रहा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स में 788 अंक की रिकवरी के बाद आई गिरावट

नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। दिनभर उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। बाजार में आज दिन भर कभी लिवाल तो कभी बिकवाल हावी होते रहे, जिसके कारण शेयर बाजार कभी लाल निशान में तो कभी हरे निशान में कारोबार करता नजर आया। बाजार में उतार-चढ़ाव इतना ज्यादा था कि दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स की चाल में 785 अंक से भी अधिक का मूवमेंट दर्ज किया गया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 168.63 अंक की मजबूती के साथ 58,310.68 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स खरीदारी के रुझान से प्रभावित होकर 58,467.04 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद हुई तेज बिकवाली ने शुरुआती 10 मिनट में ही सेंसेक्स को करीब 114 अंक गिरा कर 58,028.12 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। हालांकि इस गिरावट के तुरंत बाद शुरू हुई खरीदारी ने सेंसेक्स को फिर मजबूती दी, जिससे ये सूचकांक अगले 5 मिनट में ही उछल कर 58,367.33 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

बाजार में आई इस तेजी के बाद एक बार फिर इस बात की उम्मीद बनने लगी कि शेयर बाजार आज दूसरे दिन भी तेजी का रास्ता पकड़ सकता है। सुबह 9:30 बजे के बाद बाजार में शुरू हुई बिकवाली ने एक बार फिर सेंसेक्स को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। बाजार में बिकवाली का दबाव 11 बजे तक बना रहा। इसके कारण सेंसेक्स 361.77 अंक की गिरावट के साथ 57,780.28 अंक के स्तर पर आ गया। इसके बाद बाजार को संभालने के इरादे से घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मोर्चा संभाला और आक्रामक अंदाज में खरीदारी शुरू कर दी।

बाजार में शुरू हुई खरीदारी ने सेंसेक्स को काफी सहारा दिया। लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स ने न केवल बाजार में आई गिरावट को कवर किया, बल्कि निचले स्तर से 788.94 अंक की रिकवरी करके 427.17 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 58,569.22 अंक तक पहुंच गया। हालांकि 2 बजे के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बाजार में बिक्री का दबाव बना दिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स एक बार फिर गिरावट का शिकार हो गया। विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार हो रही बिकवाली के दबाव के कारण सेंसेक्स 145.37 अंक की कमजोरी के साथ 57,996.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 56 अंक की मजबूती के साथ 17,408.45 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। इसके साथ ही निफ्टी भी 41.55 अंक की तेजी के साथ 17,450 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद हुई बिकवाली ने निफ्टी को 37.20 अंक की कमजोरी के साथ गिरा कर 17,315.65 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। हालांकि इस स्तर पर एक बार बाजार में तेज खरीदारी भी हुई, जिससे निफ्टी दोबारा उछलकर 17,418.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसके बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव बनता गया। बीच-बीच में मामूली खरीदारी से निफ्टी को थोड़ा बहुत सपोर्ट भी मिला, लेकिन बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा।

बाजार में बिकवाली का ये दबाव 11 बजे के थोड़ी देर बाद तक बना रहा, लेकिन उसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने जैसे ही मोर्चा संभाला, वैसे ही बाजार की चाल भी पलट गई। गिरावट का शिकार हो रहा निफ्टी थोड़ी ही देर में खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार हो रही खरीदारी के कारण 2 बजे के थोड़ी देर पहले निफ्टी आज के निचले स्तर से 232.90 अंक की छलांग लगाकर 138.15 अंक की मजबूती के साथ 17,490.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद एक बार फिर इस बात की उम्मीद बंधने लगी कि शेयर बाजार आज भी बढ़त के साथ अपने कारोबार का अंत करेगा लेकिन 2 बजे के बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली तेज हो गई। इस जोरदार बिकवाली के कारण निफ्टी सारी तेजी गंवा कर 30.25 अंक की कमजोरी के साथ 17,322.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर बिकवाली के दबाव में गिरकर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 8 शेयरों ने मुनाफा कमाकर हरे निशान में आज के कारोबार का अंत किया। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। 33 शेयरों को गिरावट का सामना करते हुए लाल निशान में बंद होने के लिए मजबूर होना पड़ा। शेयर बाजार में दिन भर के कारोबार में कमजोरी आने के बावजूद लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 15 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। आज के कारोबार के बाद लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 261.87 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 262.02 लाख करोड़ रुपये हो गया।

दिग्गज कंपनियों के शेयरों में से डिवीज लैब 3.22 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.8 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.68 प्रतिशत, आईओसीएल 2.32 प्रतिशत और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 2.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.51 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.59 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.55 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.54 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.53 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *