इस्लामिक सहयोग संगठन ने जताई हिजाब पाबंदी पर आपत्ति

जेद्दा, 15 फरवरी (हि.स.)। इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) यानी इस्लामिक सहयोग संगठन ने भारतीय मसलों पर सीधा हस्तक्षेप करते हुए हिजाब पाबंदी पर आपत्ति जताई है। ओआईसी महासचिवालय की ओर से कर्नाटक के हिजाब विवाद के अलावा हरिद्वार में धर्म संसद का हवाला देकर हिन्दुत्व के उभार पर सवाल उठाते हुए बयान जारी किया गया है।

इस्लामिक सहयोग संगठन की वेबसाइट पर जारी बयान को ओआईसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि भारत के उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में हिन्दुत्व के नायकों की ओर से मुसलमानों के जनसंहार की अपील की गयी है। हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं के उत्पीड़न का सवाल भी उठाया गया है। बयान में कहा गया है कि इसके अलावा कर्नाटक में मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध भी चिंताजनक है।

ओआईसी के महासचिव ने इन मामलों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय ख़ास कर संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार परिषद से जरूरी क़दम उठाने की अपील की है। बयान में ओआईसी के महासचिव द्वारा मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत से आग्रह किये जाने की बात भी कही गयी है। बयान में मुसलमानों की जीवन शैली की भी रक्षा किये जाने की बात कही गयी है। इस्लामिक सहयोग संगठन ने सोशल मीडिया में हाल ही में जारी तमाम बयानों के आधार पर मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा और नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *