देहरादून, 14 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया था। प्रदेशभर में पांच बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाम छह बजे तक मतदान केंद्र तक पहुंचने वालों को मतदान का मौका दिया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर राज्य की सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षा के दृष्टिगत सील किया हुआ है।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक पांच बजे तक प्रदेश में 59.37 फीसदी मतदान हुआ है। देहरादून जिले में पांच बजे तक 52.93 फीसदी मतदान हुआ है। चमोली में करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ है। ऊधमसिंह नगर में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ है। यदि सबसे ज्यादा और कम मतदान की बात करें तो पांच बजे तक सबसे ज्यादा हरिद्वार में लगभग 68 प्रतिशत तो सबसे कम अल्मोड़ा में करीब 50 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिलावार पांच बजे तक मतदान प्रतिशत-
अल्मोड़ा-50.65
बागेश्वर-57. 83
चमोली-59.28
चंपावत-56.97
देहरादून- 52.93
हरिद्वार-67.58
नैनीताल-63.12
पौड़ी गढ़वाल-51.93
पिथौरागढ़-57.49
रुद्रप्रयाग- 60.36
टिहरी-52.66
ऊधमसिंह नगर-65.13
उत्तरकाशी-65.55