देहरादून, 11 फ़रवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने शुक्रवार को दो जनसभाओं को संबोधित करने के बाद देहरादून में मीडिया से बात की। इस दौरान वे मुस्लिम तुष्टिकरण, जिन्ना, महंगाई, से लेकर राहुल और हरीश रावत तक पर खुलकर बोले। उन्होंने मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार माना।
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कभी मुस्लिम तुष्टिकरण को लेकर पहले बात नहीं करती। ये लोग इसकी शुरुआत करते हैं। उन्होंने सवाल किया कि जब वे ऐसा करते हैं ,तो क्या हम लोग उसका जवाब भी नहीं दें।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण मुद्दा नहीं था। मुद्दा विकास का ही था। भाजपा अपनी पार्टी के विकास कार्यों को बता रही थी। केदारनाथ धाम में क्या किया, सड़क कनेक्टिविटी को कितना तेजी से फैलाया। पहले और आज की सड़क कनेक्टिविटी में जमीन आसमान का अंतर है। हमारे असम में एक एम्स मिला है, जबकि उत्तराखंड को दो-दो एम्स मिले हैं। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बहुत कम जगह पर हुआ है। उत्तराखंड में ग्रीन एयरपोर्ट है। हमलोग विकास की राजनीति करते हैं। तुष्टिकरण तो ये लोग करते हैं।
वे कहते हैं कि कभी मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात करके, कभी हिजाब की बात करके, कभी मदरसे के टीचर्स को वेतन देने की बात कर, जुमे के दिन नमाज के लिए छुट्टी देकर इसे आगे बढ़ते हैं। भाजपा ने कभी बोला है कि मंगलवार हनुमान का दिन है, उस दिन बंद रहेगा? कोई मुस्लिम भी नहीं बोला होगा कि हमें जुमे की छुट्टी दे दो। बहुत हुआ होगा तो वे कहे होंगे कि नमाज के लिए हमें जाने दो। लेकिन ये लोग एक कदम आगे बढ़कर उनको अपना हितेषी दिखाते हैं। उत्तराखंड में कोई मुस्लिम बहन नहीं बोली होगी मैं स्कूल हिजाब पहनकर जाउंगी। इन लोगों ने यहां हिजाब को डिबेट में ला दिया। सुप्रीम कोर्ट में इसका कौन पैरवी कर रहा है? कपिल सिब्बल। कर्नाटक हाई कोर्ट में भी कांग्रेस नेता लड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी हमेशा विकास पर चुनाव लड़ने की बात करते हैं। वे सकारात्मक चुनाव लड़ने की बात करते हैं। लेकिन जैसे ही चुनाव आता है, कांग्रेस मुद्दे को तुष्टिकरण की ओर लेकर जाती है। जिन्ना का नाम हम लोग क्यों नहीं लेंगे। हमारे इतने प्यारे देश को उसने बांट दिया। लेकिन हम लोग प्यार से नहीं बल्कि घृणा से जिन्ना का ना लेते हैं।
प्रदेश और केंद्र के विकास कार्यों पर हिमंता विस्वा सरमा कहते हैं कि राज्य में होने वाले विकास कार्य में केंद्र के साथ प्रदेश सरकार की भी भागीरदारी होती है। आप देश को कितने हिस्सों में बांटोगे। स्टेट अलग, यूनियन को अलग करने से देश की भलाई नहीं होगी। मोदी और धामी के कार्य को अलग-अलग मत कीजिये। राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दोनों भाई-बहन हर जगह बोलते हैं कि आप लोग हिजाब पहनो। वे कहीं नहीं कह रहे हैं कि तुम लोग पढ़ो। पढ़कर मेडिकल में जाओ। इंजीनियर बनो। यूपीएससी क्रैक करो। असम सरकार की मदरसों को लेकर जो विचार है, असम हाईकोर्ट का भी वही है। कोर्ट ने कहा है कि सरकारी पैसे से धर्म की शिक्षा नहीं दो। सरकारी पैसे से सेक्युलर शिक्षा दो। हम वही कर रहे हैं।
महंगाई पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी ने बहुत अच्छे से संभाला हुआ है। कांग्रेस पार्टी के लोग पेट्रोल के दाम छह रुपये से 70 रुपये तक ले गए थे। प्रधानमंत्री ने संसद में गैस और पेट्रोल आदि के दामों पर जवाब दिया है। कांग्रेस मुद्दे को भटकने के लिए कुछ भी अनर्गल प्रलाप करती रहती है। कभी वैक्सीन को लेकर प्रूफ मांगती है, कभी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर प्रूफ मांगती है। हम लोगों ने कभी प्रूफ मांगा कि राहुल गांधी कहां से आये हैं। इस महासंकट काल में यदि कांग्रेस की सरकार होती तो पेट्रोल का दाम 200 रुपये होता।